महिला की अचानक तबीयत बिगड़ी, मौत

रातानाडा स्थित पाबूपुरा की रहने वाली एक महिला की बुधवार सुबह अचानक तबीयत बिगड़ गई। उसे महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच कर मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कार्रवाई के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मृतका के पति राजेश पुत्र रामचंद्र नायक की ओर से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि बुधवार सुबह दस बजे उसकी प|ी पूजा (36) की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिससे उसे एमजीएच ले गए, जहां कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है।