श्री नारायण सेवा समिति मंडाेर की ओर से 16 जनवरी को 16 जोड़ों का सामूहिक विवाह समारोह अमृतलाल गहलोत स्टेडियम में होगा। समिति के अध्यक्ष मनोहरसिंह सांखला ने बताया कि समारोह के लिए बुधवार को पं. हनुमान प्रसाद के सान्निध्य में भूमि पूजन करवाया गया। वहीं समारोह के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया।
इसके तहत बारात निकासी की जिम्मेदारी संपत सिंह भाटी, आवास व्यवस्था की नरेंद्र परिहार, पंडाल समिति की हेमसिंह सांखला, पाणिग्रहण की ज्ञानसिंह गहलोत, भोजन समिति की छंवरसिंह कच्छवाह, भोजन वितरण समिति की जगदीश परिहार, माइक-लाइट व्यवस्था संदीप चौहान, विवाह रजिस्ट्रेशन किशनसिंह देवड़ा को जिम्मेदारी दी गई। इसके अलावा सुखदेव सिंह कच्छवाह, धर्मसिंह गहलोत, वीरेंद्रसिंह देवड़ा को व्यवस्था प्रभारी बनाया गया है। वहीं प्रेमसिंह परिहार, रणजीतसिंह गहलोत, मुकेशराज गहलोत को वित्त समिति का दायित्व दिया गया है। इसमें 14 जोड़े माली समाज के और दो जोड़े वैष्णव समाज के होंगे। भूमि पूजन में सुखसिंह कच्छवाह, रणजीतसिंह गहलोत, मोहनसिंह गहलोत, प्रेमसिंह सोलंकी, प्रेमसिंह गहलोत, वीरेंद्र देवड़ा, जवरीलाल भाटी, हड़मानसिंह भाटी, जगदीश परिहार, रमेश गहलोत, अनिल कच्छवाह, अशोक कच्छवाह, कुंदन गहलोत, हेमसिंह सांखला, छंवरसिंह कच्छवाह, कमल किशोर, रमेश, आनंदसिंह आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।
श्री नारायण सेवा समिति मंडोर के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी
सामूहिक समारोह को लेकर समिति ने जिम्मेदारियां बांटी।
माली समाज का सामूहिक विवाह समारोह 16 को, 16 जोड़े बंधेंगे परिणय सूत्र में