ड़काबेरा पडियाल के एक हिरण के बच्चे को एक साल पहले लोमड़ी ने नोच कर घायल कर दिया था। जिसको रड़काबेरा निवासी गजेसिंह पुत्र मेशुसिंह कच्छवाह रावणा राजपूत के पुत्र समुंद्रसिंह व परिवार द्वारा डॉक्टर से प्राथमिक उपचार करवाकर एक साल तक अपने घर पर अपने बच्चे की तरह बकरी का दूध पिलाकर लालन-पालन किया। जोकि गजेसिंह के परिवार का एक सदस्य बन गया था। अब बड़ा होने पर स्वच्छ विचरण के लिए वन विभाग व पर्यावरण प्रेमियों को बुधवार को बुलाकर हिरण को सुपुर्द किया। इस दौरान आनंदप्रकाश महाराज जांभा के नेतृत्व में इनका पर्यावरण व वन विभाग द्वारा सम्मानित किया। इस दौरान कांग्रेस पर्यावरण प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष भंवरलाल खीचड़, महिपाल मांजू, मालाराम सियाग, सुखराम, भागीरथ, रिछपाल बेनीवाल, रामस्वरूप, नारायण, सुभाष खावा, दिनेश गोदारा अादि माैजूद थे।
समाजोपयोगी उत्पादन व समाज सेवा शिविर अायाेजित
भोपालगढ़| बुड़ृकिया में राउमावि में समाजोपयोगी उत्पादन एवं समाजसेवा शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं। आयोजन के दूसरे दिन योग कालांश का आयोजन किया। योग कालांश में दक्ष योग शिक्षक गोपाराम सारण ने विभिन्न मुद्राओं व प्राणायाम के बारे में जानकारी दी। प्रधानाचार्य स्नेहलता ने शिविर की उपयोगिता के बारे में बताया। शिविर प्रभारी लालाराम भाटी ने शिविर में विभिन्न आयामों व स्वच्छता के बारे में जानकारी दी। छात्रा ने संपूर्ण स्कूल परिसर में साफ व स्वच्छ कर स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रकट की। शिविर में शशि बाला, रंजना गौड़, ओमप्रकाश, हंसा गहलोत, राकेशनाथ, हरिसिंह मीणा ने दल प्रभारी के रूप में छात्राओं को मार्गदर्शन दिया।
मथानिया : जीवन उपयोगी सत्संग 10 से, पोस्टर का विमोचन
मथानिया| कस्बे में 10 जनवरी से जीवनोपयोगी सत्संग समारोह होगा। कार्यक्रम संबंधी पोस्टर का विमोचन बुधवार को किया गया। इस मौके महंत ओमप्रकाश महाराज मथानिया, महंत कानाराम बींजवाड़िया, माहेश्वरी समाज ओसियां तहसील अध्यक्ष चांदरतन डागा, संत श्याम महाराज, दीनयदाल, करनाराम गहलोत, ओमप्रकाश प्रजापत, रामनिवास बूब, राजेंद्र डागा, श्रवण गहलोत, सत्यनारायण राठी आदि मौजूद थे। आयोजन समिति के मोहनरार राठी ने बताया कि स्वामी रामसुखदास महाराज द्वारा रचित श्रीमद् भागवत गीता “साधक-संजीवनी’ टीका पर आधारित जीवन उपयोगी सत्संग समारोह की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है।
बालिका स्कूल में किए 125 स्वेटर वितरित
लोहावट| जमना बाई पारख राबाउमावि जाटावास में वरिष्ठ अध्यापक रूप पुरी गोस्वामी प्रेरणा से उनकी पुत्र वधू अन्नपूर्णा स्वामी शिक्षिका जमना बाई पारख राबावि जाटावास, सुरेश पुरी गोस्वामी शारीरिक शिक्षक रामावि सगराली नाडी जाटावास ने 125 स्वेटर बालिकाओं को वितरित किए। मुख्यातिथि प्रतिज्ञा सोनी तहसीलदार, लोहावट मुख्य ब्लॉक शिक्षाधिकारी भागीरथ आर साहू, लोहावट नोडल अधिकारी प्रधानाचार्य मोहनलाल पंवार, राअाउमावि जाटावास प्रधानाचार्या सीमा भार्गव द्वारा बालिकाओं को सप्रेम भेंट किया। इस मौके शशि पुरोहित, धर्माराम राव, भाखरराम प्रजापति, राकेश कुमार सैन, ज्योति स्वामी, द्रोपती, जयकंवर, वीणा शेखावत, अरविंद आदि माैजूद थे।
कुड़िया ने शिक्षा मंत्री डोटासरा से शिष्टाचार भेंट
पीपाड़ शहर| स्कूल शिक्षा परिवार भोपालगढ़ के ब्लॉक अध्यक्ष रामनिवास भगगावा आसोप व संरक्षक रामचंद्र कुड़िया साथीन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल निजी शिक्षण संस्थानों की समस्याओं को अवगत कराने के लिए शिक्षा मंत्री गोविंदसिंह डोटासरा से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की। कुड़िया ने बताया कि भोपालगढ़ ब्लॉक स्कूल संचालकों का एक प्रतिनिधि मंडल ने निजी शिक्षण संस्थानों व उनके संचालकों काे हो रही समस्याओं व उनके निस्तारण के बारे में चर्चा की। इस दौरान स्कूल शिक्षा परिवार के प्रदेशाध्यक्ष अनिल शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष जोगेंद्र गौड़, जोधपुर जिलाध्यक्ष भागीरथ प्रजापत अादि मौजूद थे।
चामू : दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न
चामू| कस्बा स्थित निजी स्कूल में सेखाला ब्लॉक के आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व मेंटाेर टीचर के दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शिविर बुधवार को संपन्न हुआ। शिक्षक संघ अध्यक्ष सज्जनसिंह गोगादेव ने बताया कि स्कूल से 500 मीटर परिधि के समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों को स्कूल से जोड़कर 3 से 6 वर्ष के छात्र-छात्राओ को पूर्व प्राथमिक शिक्षा देने के उद्देश्य से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ उस स्कूल के शिक्षक को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के एमटी नीतू राठौड़ ने दो दिवसों में मेंटाेर टीचर व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की भूमिका के बारे में जानकारी दी। इस मौके सेखाला सीबीईओ दलाराम बोस, शिवप्रताप विश्नोई, घेवरराम, लिच्छाराम चौहान, सुमेरसिंह, मनु कंवर, भीखू कंवर, देवेंद्र कुमार, पदमाराम, मुकेश विश्नोई, पदमसिंह भाटी अादि माैजूद थे।
मेले में पशु नहीं पहुंचे, गिनी चुनी दुकानों के साथ समापन आज
कापरड़ा| बिलाड़ा तहसील स्तरीय पशु मेला कापरड़ा का समापन गुरुवार को गांव के वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति में होगा। पशुओं के नहीं आने व कम दुकानों को देखते हुए मेले का उद्घाटन भी नहीं किया। मेला प्रबंधन दयाचंद चौधरी झुंझनू ने बताया कि पशु खरीदने के बाद ले जाने में हो रही परेशानी व सरकार द्वारा कोई अनुचित कदम नहीं उठाने से मेलों के प्रति महत्व कम होता जा रहा हैं। चौधरी ने कहा कि तेल डीजल के बढ़ते भावों को देखते हुए व बढ़ती महंगाई के कारण आने वाले समय में एक बार फिर पशु आधारित खेती शुरू होगी व पशुओं का महत्व बढ़ेगा।
हिरण को एक साल तक लालन-पालन कर वन विभाग को सौंपा