देवगढ़ निवासी एक बीएलओ ने एक व्यक्ति के खिलाफ फर्जी हस्ताक्षर व फर्जी टिप्पणी कर धोखाधड़ी करने का मामला बालेसर पुलिस थाने में दर्ज करवाया। बालेसर थाना प्रभारी देवेंद्रसिंह ने बताया कि देवगढ़ ग्राम पंचायत में कार्यरत बीएलओ लादूसिंह पुत्र मानसिंह ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि वह पंचायत चुनाव 2020 में लादूसिंह ग्राम पंचायत देवगढ़ के वार्ड नं. 3, 4, 5 में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी शेरगढ़ के आदेशानुसार प्रगणक नियुक्त है। इसके द्वारा प्राप्त किए नाम, जोड़ने, हटाने, संशोधन के प्रपत्रों में की सूची 13 दिसंबर, 2019 को जमा करवाई। इसमें उसे भवानीसिंह का नाम प्रारूप 1 में आवेदन मुझे प्राप्त नहीं हुआ। निर्वाचक कार्यालय में जमा प्रपत्र में मेरे द्वारा किसी प्रकार की टिप्पणी व हस्ताक्षर भी मेरे द्वारा नहीं किए गए है। अतः मेरे फर्जी हस्ताक्षर व टिप्पणी का दुरुपयोग किया गया। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
बालेसर : बीएलओ ने करवाया धोखाधड़ी का मामला दर्ज